बघेल राज में स्वास्थ्य व्यवस्था वेंटिलेटर पर, बेमौत मर रहे मरीज- डॉ. बांधी

State BJP Spokesperson, Former Health Minister of Chhattisgarh, Dr. Krishnamurthy Bandhi, Chief Minister Bhupesh Baghel, Ayushman Yojana, server down, Khabargali

अप्रूवल में देरी होने से मौत हो जाना सरकार की बड़ी विफलता :भाजपा

रायपुर (khabargali) प्रदेश भाजपा प्रवक्ता व छत्तीसगढ़ के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी ने कहा है कि भूपेश बघेल के राज में स्वास्थ्य व्यवस्था वेंटिलेटर पर है और मरीज उपचार के अभाव में बेमौत मर रहे हैं। सरकार की लापरवाही लोगों की जान की दुश्मन बनी हुई है। विश्व की सबसे बड़ी लोक स्वास्थ्य योजना आयुष्मान का केवल राजनीतिक कारणों से विरोध करने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनता को 20 लाख का मुफ्त इलाज देने का वादा किया था जबकि हकीकत यह है कि मरीज सरकार की लापरवाही से मौत के मुंह में समा रहे हैं।

प्रदेश भाजपा प्रवक्ता पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बांधी ने डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना का सर्वर एक पखवाड़े से ठप होने से इलाज के अभाव में एक महिला की मौत के हवाले से कहा कि खुद डॉक्टर कबूल कर रहे हैं कि सर्वर ठप होने की वजह से महिला की एंजियोप्लास्टी की मंजूरी मिलने में देर हुई। सरकार और उसका स्वास्थ्य विभाग जनता की जिंदगी से यह कैसा खिलवाड़ कर रहे हैं? स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर आरोप लगाते हैं कि बार बार मांगने पर भी स्वास्थ्य सेवा में सुधार के लिए राशि नहीं मिलती। कोरोना के नाम पर शराब से वसूली गई सारी रकम में से एक पैसा भी स्वास्थ्य विभाग को नहीं दिया गया। स्वास्थ्य योजना का सर्वर ठप पड़ा है, स्वास्थ्य मंत्री सो रहे हैं और मुख्यमंत्री हिमाचल घूम रहे हैं। अब गुजरात घूमेंगे। उन्हें जहां घूमना हो, घूमें लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता को बख्शें। केंद्र सरकार जनता की जान बचाने पैसा दे रही है, उसमें तो लापरवाही बरतकर राजनीति न करें। कांग्रेस सरकार हर मामले में अपनी गलतियों का ठीकरा केंद्र सरकार के सिर पर फोड़ती है। ऐसा जानबूझकर किया जा रहा है ताकि केंद्र सरकार को लेकर जनता को गुमराह किया जा सके। जबकि भाजपा की केंद्र सरकार राज्य की कांग्रेस सरकार को जनता के लिए भरपूर पैसा दे रही है।

Category