आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, थाईलैंड के दो नागरिकों की मौके पर मौत

Horrific accident on Agra-Lucknow Expressway, two Thai nationals died on the spot

उन्नाव (खबरगली) उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। इस भीषण हादसे में थाईलैंड के दो नागरिकों की मौके पर मौत हो गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

टायर फटने से कार अनियंत्रित हो गई

यह पूरा मामला जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र का है। जहां, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर अयोध्या की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार अर्टिगा कार का टायर अचानक फट गया। टायर फटने से कार अनियंत्रित हो गई और उसने सड़क किनारे खड़े दो पर्यटकों को रौंद दिया।

टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों पर्यटकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान थाईलैंड निवासी सकूलसक (50) और अनन (57) के रूप में हुई है। हादसे में पर्यटकों को ले जा रहा कार चालक प्रकाश भी घायल हो गया। उसे बांगरमऊ अस्पताल से रेफर कर दिया गया।


 

Category