बिग ब्रेकिंग : ईओडब्लयू और एसीबी के डीआईजी बने SSP आरिफ शेख .. IPS जीपी सिंह की जगह लेंगे .. नेहा चंपावत गृह विभाग में विशेष सचिव बनी

SSP Arif sekh, dig, row, acb, police, khabargali

नेहा चंपावत छत्तीसगढ़ की पहली महिला गृह सचिव होंगी

रायपुर (khabargali) पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर ईओडब्ल्यू के मुखिया गुरजिंदर पाल सिंह (जीपी सिंह) को वापस पुलिस मुख्लायल भेज दिया है। अभी जीपी सिंह को कोई विभाग नहीं दिया गया है। इधर, रायपुर SSP शेख आरिफ हुसैन को EOW-ACB का एडिश्नल चार्ज दिया गया है। वो राजधानी के पुलिस कप्तान के साथ-साथ एसीबी-ईओडब्ल्यू का उप पुलिस महानिरीक्षक बन कर जिम्मा संभालेंगे।

नेहा चंपावत बनी गृह विभाग की विशेष सचिव

IPS नेहा चंपावत को गृह विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है। इस बाबत सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। उल्लेखनीय है कि नेहा चंपावत छत्तीसगढ़ की पहली महिला गृह सचिव होंगी। अभी छत्तीसगढ़ में IPS अरूणदेव गौतम गृह सचिव का जिम्मेदारी संभाल रहे हैं, उनके साथ-साथ नेहा चंपावत भी गृह विभाग में जिम्मेदारी संभालेगी। सूत्रों के अनुसार अभी अरूणदेव गौतम के पास दो बड़े विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी है, ऐसे में प्रशासनिक कार्य बेहतर रूप से चल सके इसलिए नेहा चंपावत को ये जिम्मेदारी दी जा रही है। आपको बता दे कि नेहा चंपावत 2004 बैच की IPS अफसर हैं। वे महासमुंद की एसपी रही है, वहीं सरगुजा रेंज की डीआईजी का जिम्मा भी वो संभाल चुकी है, जहाँ से अगस्त 2018 में नेहा को वापस पीएचक्यू बुलाया गया था।

ये है सामान्य प्रशासन विभाग का आदेश

Image removed.

 

Related Articles