बिग ब्रेकिंग : कांग्रेस के नए PCC चीफ होंगे मोहन मरकाम, कोंडागांव से हैं विधायक

Mohan markam

रायपुर ( khabargali) छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष कोंडागांव विधानसभा के विधायक मोहन मरकाम होंगे | पार्टी ने मोहन मरकाम के नाम पर सहमति जताते हुए उन्हें प्रदेश कांग्रेस की जिम्मेदरी सौपी है | छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब बस्तर अंचल से किसी आदिवासी नेता को पार्टी ने अध्यक्ष बनाया है | मरकाम बस्तर से अध्यक्ष बनने वाले पहले नेता है | कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने इंटरव्यू के बाद मोहन मरकाम के नाम पर मुहर लगाई है | गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के बाद से प्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष को लेकर काफी मंथन की जा रही थी, पिछले दिनों प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया के साथ भानुप्रातपुर विधायक मनोज मंडावी और कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम ने दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात किया था, तब से बस्तर के किसी नेता को ही अध्यक्ष बनाये जाने की खबरे आ रही थी | वही पिछले कई दिनों से सीतापुर विधायक अमरजीत भगत का नाम कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनाएं जाने पर खबरे आ रही थी। अभी तक पीसीसी चीफ का दायित्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पास था और वे मुख्यमंत्री बनने बाद से ही वे आलाकमान से किसी नए चेहरे को अध्यक्ष बनाए जाने की मांग कर रहे थे |

ब्लॉक अध्यक्ष से पीसीसी चीफ़ तक का सफर 

Image removed.

मोहन मरकाम 2013 और 2019 लगातार दो बार के विधायक हैं, उन्होने भाजपा की  लता उसेंडी को हराया था ।सदन में उनकी सक्रियता चर्चाओं में रहती है। मोहन मरकाम दो महीने शिक्षाकर्मी रहे । लेेेकिन लंबे अरसे तक एलआईसी के विकास अधिकारी बन कार्य किया। 50 वर्षीय मोहन संगठन में कई जवाबदेही संभाल चुके है। 

Image removed.

 

Related Articles