बिग ब्रेकिंग : केंद्रीय मंत्री की कार दुर्घटनाग्रस्त…उड़े परखच्चे,मंत्री गंभीर घायल, पत्नी की मौत

Union Minister Shripad Naik, car accident, wife killed, Union Ayurveda, Yoga and Naturopathy, Unani, Siddha and Homeopathy and Minister of State for Defense, Khabargali
Image removed.

बैंगुलुरू (khabargali) केंद्रीय मंत्री की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। इस दर्दनाक हादसे में जहां केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाईक जहां बुरी तरह से जख्मी हो गये हैं, तो वहीं उनकी पत्नी की मौत हो गयी है। हादसा के कर्नाटक के अंकोला की बतायी जा रहा है। हादसे के बाद केंद्रीय मंत्री श्रीपद नायक और उनकी पत्नी दोनों बेहोश हो गये थे। जिसके बाद तत्काल उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने उनकी पत्नी की मौत की पुष्टि कर दी।बताया जा रहा है कि हादसे के बाद श्रीपद नाइक की पत्नी बेहोश थीं और उन्हें काफी देर तक होश नहीं आया. बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जिस समय यह हादसा हुआ उस समय दोनों लोग यात्रा कर रहे थे. यह हादसा कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले में हुआ है. उस दौरान श्रीपद नाइक अपनी पत्नी के साथ कहीं जा रहे थे। श्रीपद नाइक की हालत स्थिर और सचेत हैं. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। हादसा इतना भयंकर था कि घटना के बाद कार के परखच्चे उड़ गये। डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी कर इलाज में जुटी हुई है। इससे पहले नाइक कोरोना से संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद उनका इलाज गोवा के पणजी में चला था फिर ठीक होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी। श्रीपद नाइक केंद्रीय आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी और रक्षा राज्य मंत्री हैं।