बिग ब्रेकिंग: मंत्री रामविचार नेताम भीषण सड़क हादसे का शिकार, गंभीर हालत में रायपुर किया गया रेफर

Big Breaking: Minister Ramvichar Netam victim of horrific road accident, referred to Raipur in critical condition, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (खबरगली) कवर्धा से एक बड़ी खबर आ रही है। कृषि मंत्री रामविचार नेताम सड़क हादसे का शिकार हुए हैं। हादसा उस वक्त हुआ, जब क़ृषि मंत्री रामविचार नेताम एक कार्यक्रम के बाद वापस रायपुर लौट रहे थे। उसी दौरान बेमेतरा जिले में मंत्री की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त काफिले में एक पिकअप घुस गयी, जिसकी वजह उन्हें गंभीर चोट आयी है। उनके साथ मौजूद अन्य भी घायल हुए हैं । सभी को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर एम्बुलेंस से रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल लाया जा रहा है। घटना बेमेतरा के जेवरा गांव के पास घटी है। मंत्री की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं ।

Big Breaking: Minister Ramvichar Netam victim of horrific road accident, referred to Raipur in critical condition, Chhattisgarh, Khabargali

 

Category