
रायपुर (khabargali) प्रदेश में कोरोना के अब महज 8 एक्टिव केस रह गए हैं। ध्यान देने वाली बात ये है कि इनमें 5 मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है। वहीं, पिछले तीन दिनों बाद बिलासपुर में एक मरीज मिला है। अब तक इस बीमारी से 220 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि कुल मरीजों की संख्या 228 पहुंच चुकी है।
प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार कम हो रहा है। मई में पहला मरीज मिला था। इसके बाद मरीजों की संख्या बढ़ रही थी, लेकिन अब कम होने से राहत है। आंबेडकर अस्पताल में रेस्पिरेटरी मेडिसिन के एचओडी डॉ. आरके पंडा के अनुसार, वायरस ज्यादा घातक नहीं है। इसकी पुष्टि इस बात से हो रही है कि ज्यादातर मरीजों में लक्षण हल्के हैं। सांस लेने में तकलीफ वाले मरीज काफी कम आए।
90 फीसदी से ज्यादा मरीज होम आइसोलेशन में ठीक हो गए। जिन मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत पड़ी, उन्हें सांस लेने में तकलीफ थी। जिस मरीज की मौत हुई, वह बुजुर्ग था और दूसरी बीमारियों से पीड़ित था।
- Log in to post comments