220 people have recovered cg hindi news cg big news cg latest news cg hindi news raipur news cg big news khbargali

रायपुर (khabargali) प्रदेश में कोरोना के अब महज 8 एक्टिव केस रह गए हैं। ध्यान देने वाली बात ये है कि इनमें 5 मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है। वहीं, पिछले तीन दिनों बाद बिलासपुर में एक मरीज मिला है। अब तक इस बीमारी से 220 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि कुल मरीजों की संख्या 228 पहुंच चुकी है।