बॉलीवुड के फेमस सिंगर जुबिन गर्ग की मौत, स्कूबा डाइविंग के दौरान हादसे में गई जान

Famous Bollywood singer Zubin Garg died in a scuba diving accident.

नई दिल्ली (खबरगली)  बॉलीवुड फिल्म गैंगस्टर के सुपरहिट गाने ‘या अली’ से मशहूर हुए गायक जुबिन गर्ग का निधन हो गया है।  उनके निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्रि में शोक की लहर दौड़ गई है. खबर है कि शुक्रवार यानी आज सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग करते वक्त उनके साथ दुखद हादसा हुआ है। जिसमें उनकी जान चली गई है। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जुबिन गर्ग को समुद्र से निकालकर पुलिस ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया था, लेकिन डॉक्टर की जान नहीं बचा पाए. जुबिन गर्ग  सिंगापुर नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल में शिरकत करने और परफॉर्म करने के लिए गए थे। 

जुबीन गर्ग की पर्सनल लाइफ

बता दें कि जुबिन गर्ग  ने असम के जोरहाट में 18 नवंबर 1972 जन्म लिया था. उनको बचपन से ही संगीत के बेहद शौक था. असमिया और बंगाली संगीत जगत में उन्हें एक सुपरस्टार सिंगर और म्यूजिक कंपोजर माना जाता है. जुबिन गर्ग (Zubeen Garg) ने अपने करियर में 30 से ज्यादा भाषाओं में गाने गाया है. असमिया सिनेमा में उनका योगदान इतना बड़ा है कि उन्हें अक्सर ‘असम का रॉकस्टार’ कहा जाता है.

‘गैंगस्टर’ के ‘या अली’ गाने से बॉलीवुड में बनाया नाम

सिंगर जुबिन गर्ग ने साल 2006 की फिल्म ‘गैंगस्टर’ का गाना ‘या अली’ उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ था. इस गाने ने उन्हें देशभर में शोहरत दिलाया था. इसके अलावा बॉलीवुड में उन्होंने ‘दिल तू ही बता’ (कृष 3), ‘जाने क्या चाहे मन बावरा’ (प्यार के साइड इफेक्ट्स) और कई अन्य हिट गाने गाए हैं.

समाजसेवा में भी सक्रिय थे जुबीन

बता दें कि सिंगिंग के अलावा जुबिन गर्ग समाजसेवा में भी सक्रिय थे. वे असम की सांस्कृतिक धरोहर को आगे बढ़ाने और युवाओं को अपने क्षेत्रीय संगीत से जोड़ने के लिए लगातार काम करते रहे।

Category