
दर्जन भर पूर्व विधायक हुए लामबंद, खरगे से मुलाकात करेंगे
रायपुर (khabargali) दो पूर्व कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह व विनय जायसवाल कांग्रेस से निष्कासित कर दिए गए हैं। दोनों ही चुनाव में हार के बाद लगातार बयानबाजी कर रहे थे,यहां तक कि प्रदेश प्रभारी पर पैसा लेकर टिकट बांटने तक का आरोप लगाया था। प्रदेश संगठन ने पहले उन्हे नोटिस भेजा था लेकिन जवाब से असंतुष्ट होने पर दोनों को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है।
इसके पहले कांग्रेस के पूर्व विधायक विनय जायसवाल और बृहस्पति सिंह और टिकट काटे हुए करीब दर्जन भर पूर्व विधायक लामबंद हो गए और बकायदा उन्होने एक बैठक भी कर ली है,सभी ने तय किया है कि दिल्ली जाकर पार्टी अध्यक्ष खरगे से मुलाकात करेंगे और बतायेंगे कि उनकी टिकट क्यों काटी गई और छत्तीसगढ़ में पार्टी की हार क्यों हुई। बैठक की इस खबर से कांग्रेस में खलबली मची हुई है।
जानकारी के अनुसार, कांग्रेस पार्टी ने चुनाव के समय जिन विधायकों की टिकट काट दी थी, वे सभी विधायक एकजुट होकर पूर्व विधायक विनय जायसवाल की अगुवाई में एक बैठक रखे थे, जिसमें हार को लेकर तैयार रिपोर्ट पर चर्चा की गई। चर्चा है कि पूर्व विधायक एक राय होकर राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात करने दिल्ली जाएंगे। मुलाकात के दौरान विधानसभा चुनाव में हुई हार पर रिपोर्ट सौपेंगे.
इस संबंध में हुई बैठक में विनय जायसवाल के अलावा बृहस्पति सिंह, शिशुपाल सोरी, पद्मा मनहर, मोतीलाल देवांगन, चंद्रदेव राय, ममता चंद्राकर, अनिता शर्मा, चुन्नीलाल साहू, भुवनेश्वर बघेल, लक्ष्मी ध्रुव, प्रमोद शर्मा और गुरुदयाल बंजारे के मौजूद रहने की खबर है।
- Log in to post comments