
रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ में कोरोना से पहली मौत का मामला सामने आया है. मृतक राजधानी रायपुर के बिरगांव के कैलाश नगर का रहने वाला था. इसकी पुष्टि बिरगांव नगर निगम आयुक्त ने की है.
मृतक की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी
जानकारी के मुताबिक मृतक युवक (37 वर्षीय) की कोई भी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. उरला स्थित एक निजी फैक्ट्री में काम करता था. दो दिन पहले ही लंग्स में इंफेक्शन की शिकायत के बाद उसे राजधानी के वी वाय अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां आज उसकी मौत हो गई है. इसके बाद उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. जहां से उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
बिरगांव इलाका सील किया गया
राजधानी में हुई पहली मौत के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गई है. और पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. इसकी भी पुष्टि बिरगांव नगर निगम आयुक्त ने की है.
प्रदेश में 322 कोरोना मरीज
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना प्रभावित सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 322 पहुंच गई है. अब तक प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 405 हो गई है. जिसमें से 83 लोग स्वस्थ हो कर घर जा चुके हैं.
- Log in to post comments