बुरी खबर : प्रदेश में कोरोना से दूसरी मौत, 9 साल की बच्ची के अंतिम संस्कार के बाद रिपोर्ट आई पॉजिटिव

Corona virus,death, chhattisgarh, khabargali

बिलासपुर (khabargali) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वजह से छत्तीसगढ़ में दूसरे पॉजिटिव मरीज की मौत का मामला सामने आया है. बिलासपुर जिले के मस्तूरी ब्लॉक के डंगनिया में कोरोना पॉजिटिव 9 वर्षीय बच्ची की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि बीते 29 मई को इलाहाबाद से माता-पिता के साथ लौटी बच्ची को तबीयत बिगड़ने के बाद बिलासपुर के सिम्स भर्ती किया था. जहां उसकी 30 मई को मौत हो गई. बच्ची की मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन ने बच्ची के शव को परिजनों को सौप दिया. जिसका परिजनों ने अंतिम संस्कार भी कर दिया. अब बच्ची की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पूरे गांव को सील कर बच्ची के परिजन सहित 38 लोगों का कोरोना सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा गया है. जिसकी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार उक्त बच्ची पहले से ही ब्लड कैंसर से पीड़ित थी. जिसका इलाज भी पहले से चल रहा था.

बता दें कि सोमवार को प्रदेश में कुल 45 कोरोना मरीजों की पहचान की गई थी. जिनमें से बिलासपुर जिले से 11 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे. इन्हीं 11 संक्रमित मरीजों में मृत बच्ची भी शामिल थी.

Related Articles