भाजपा जो निर्णय लेती है, वह जनता के हित में होते हैं - केदार गुप्ता

Bharatiya Janata Party state spokesperson Kedarnath Gupta, Chhattisgarh, Khabargali

कांग्रेस पार्टी को अपने कार्यकर्ताओं को खींच-खींचकर स्थापना दिवस पर ले जाना पड़ रहा है

रायपुर (khabargali) भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता केदारनाथ गुप्ता ने तंज कसा है कि कांग्रेस नेता अपनी पार्टी को सबसे पुरानी पार्टी बता रहे हैं और हालत यह है कि उसके स्थापना दिवस पर भी ढोकर ले जाना पड़ रहा है। कोई स्वस्फूर्त इस कार्यक्रम में जाना नहीं चाहता। श्री गुप्ता ने कहा कि किसी के दिल में आज कांग्रेस के लिए सम्मान बाकी नहीं है और जब सम्मान बाकी नहीं तो स्वस्फूर्त जाएंगे कैसे? कार्यकर्ताओं को ढोने के लिए जिला अध्यक्षों को 10 गाड़ी और विधायकों को 50 गाड़ी का टारगेट थमाया गया है।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री गुप्ता ने कहा कि निश्चित रूप से कांग्रेस का पूरी तरह से सूर्य का अस्त हो चुका है और आज अपने कार्यकर्ताओं को खींच-खींचकर स्थापना दिवस पर ले जाना पड़ रहा है, यह बड़े शर्म की बात है। श्री गुप्ता ने कहा कि काल परिस्थिति के अनुरूप समाज की और जनता की जो आवश्यकता है, उन आवश्यकताओं का अध्ययन करके योजनाओं को फिर से चालू किया जाएगा या उनकी समीक्षा करके उन्हें बंद किया जाएगा परंतु जो भी निर्णय होगा वह जनता के हित में होगा और कांग्रेस पार्टी की सरकार में जो बंदरबाँट थी, उसे बंद किया जाएगा।

श्री गुप्ता ने कहा कि 20 करोड़ रुपए का माँ दंतेश्वरी में डीएमएफ के तहत कैसे काम हो रहा था? पूरा भ्रष्टाचार कर दिया। न गाय को छोड़ा,न राम को छोड़ा, ना ही दंतेशवरी मॉ को छोड़ा,धर्म के नाम पर डीएमएफ में भी 20 करोड़ का भ्रष्टाचार सामने आया, यह बंदरबाँट अब नहीं चलेगी ।

Category