भाजपा ने आतिशी के आरोप को बताया झूठा, सीएम ऑफिस की तस्वीर की जारी

BJP calls Atishi's allegations false, releases photo of CM's office, New Delhi, Khabargali

नई दिल्ली (खबरगली) दिल्ली विधानसभा के सत्र के दौरान सोमवार को विपक्ष (आप) ने हंगामा किया। नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने आरोप लगाया कि दिल्ली में भाजपा के सत्ता में आते ही सीएम ऑफिस से बाबा साहेब अंबेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीरें हटाई गई हैं। आतिशी के आरोप लगाने के करीब 2 घंटे बाद दिल्ली बीजेपी ने सीएम रेखा गुप्ता के दफ्तर की नई तस्वीर जारी की। इसमें रेखा गुप्ता की सीट के पीछे वाली दीवार पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी और महात्मा गांधी की तस्वीर नजर आ रही है। पास वाली दीवार पर बाबा साहेब अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें लगी हुई हैं। दिल्ली बीजेपी ने अपने एक्स अकाउंट पर सीएम रेखा गुप्ता के दफ्तर की फोटो पोस्ट की है। आतिशी के आरोपी पर भाजपा प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा- आप पार्टी बिन बात का मुद्दा बना रही है, क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी में 10 साल तक सत्ता में रहने के बाद विधानसभा चुनाव में मिली हार को पचा नहीं पा रही है। तस्वीरों के चयन या प्लेसमेंट से मुख्यमंत्री का कोई लेना-देना नहीं है, क्योंकि यह प्रशासन का काम है।

आरोपों पर क्या बोले बीजेपी नेता...

प्रवेश वर्मा ने कहा- आप दा वालों का एक ही काम है दिल्ली में विकास नहीं करना। उनके पास 10 साल का समय था। लेकिन उन्होंने दिल्ली में हालात खराब कर दिए। आज भी उन्होंने सदन की पवित्रता को ठेस पहुंचाई। तरविंदर सिंह मारवाह ने कहा- कोई फोटो नहीं हटाई गई है। वे कहीं से भी फोटो लेकर आए हैं। उन्होंने अन्ना हजारे के विरोध प्रदर्शनों से अपने करियर की शुरुआत की, हमें लगा कि अरविंद केजरीवाल ही एकमात्र व्यक्ति हैं जो झूठ बोलते हैं। लेकिन दिल्ली विधानसभा की नेता प्रतिपक्ष आतिशी उनसे भी आगे हैं।