भारत ने पाकिस्तान को दी 4-3 से मात, एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी में जीता ब्रॉन्ज

Asian Champions Trophy, Bronze medal, Team India, Dhaka defeated Pakistan, Khabargali

ढाका (khabargali)एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी-2021 के ब्रॉन्ज़ मेडल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को मात दे दी है। दोनों टीमों के बीच कांटे का मैच देखने को मिला, जिसमें टीम इंडिया ने 4-3 से जीत दर्ज की। मैच में मिली जीत के साथ ही भारतीय टीम ने न सिर्फ ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया बल्कि इस टूर्नामेंट में तीसरे स्थान पर फिनिश किया। वहीं, पाक टीम चौथे पायदान पर रही। मैच में पहले ही हाफ से दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली। मैच के तीसरे ही मिनट में भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए पहला गोल दागा। ये गोल हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर पर किया और टीम इंडिया को 1-0 की बढ़त दिलाई। पाकिस्तान ने भी हार नहीं मानी और कमाल की वापसी करते हुए गोल कर स्कोर को 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा किया। ये गोल अफराज ने काउंटर अटैक पर किया। दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने पूरा जोर लगाया, लेकिन इस क्वार्टर में एक भी गोल नहीं हो सका।

मैच के तीसरे हाफ में पाकिस्तान ने तेजी से अटैक किया। पाक के लिए दूसरा गोल अब्दुल राणा ने बहुत ही आसानी से किया और टीम को 2-1 की बढ़त दिलाई। तीसरा क्वार्टर खत्म होने से ठीक पहले भारत ने मैच में जबरदस्त वापसी की, सुमित ने टाइम खत्म होने से ठीक पहले गोल कर भारत की मैच में वापसी करवाई। अब स्कोर 3-3 के साथ बराबरी पर आ गया। मैच के आखिरी हाफ में भारतीय टीम ने पाकिस्तान की एक न चलने दी। मैच खत्म होने से कुछ ही समय पहले भारत ने तीसरा गोल दागा। ये गोल वरुण कुमार ने पेनल्टी कॉर्नर का फायदा उठाते हुए किया। अक्षयदीप सिंह ने भारत के लिए चौथा गोल दागकर भारत की जीत पक्की कर दी। पूरे टूर्नामेंट में हरमनप्रीत सिंह ने शानदार खेल दिखाया। उन्होंने 6 मैचों में कुल आठ गोल दागे। दिलप्रीत सिंह ने भी 5 गोल किए। वहीं, अक्षयदीप सिंह और ललित उपाध्याय ने दो-दो गोल दागे।

Category