
रायपुर/बिलासपुर (खबरगली) प्रयागराज में महाकुंभ 2025 पहले ही 53 करोड़ पवित्र स्नान (स्नान) का साक्षी बन चुका है, जिससे यह दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक समागम बन गया है । प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, और भारतीय रेलवे इस भव्य आयोजन के सुचारू परिवहन प्रबंधन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है । महाकुंभ क्षेत्र के लिए पिछले 3 वर्षों में 5,000 करोड़ का कार्य किया गया है ताकि यात्रियों के लिए सुविधाजनक अनुभव सुनिश्चित किया जा सके । इसमें रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण, 13,000 से अधिक ट्रेनों का संचालन और उन्नत भीड़ प्रबंधन प्रणाली शामिल है । आइए देखें कि भारतीय रेलवे इस भव्य आध्यात्मिक आयोजन को कैसे सुगम बना रहा है।
*महाकुंभ 2025 के लिए विशाल रेलवे संचालन*
*यात्रा की सहजता के लिए ट्रेन डायवर्जन*
* सभी मालगाड़ियों को समर्पित माल ढुलाई गलियारे (DFC) में स्थानांतरित कर दिया गया है ताकि यात्री ट्रेनों को प्राथमिकता दी जा सके। * 200 रेक ट्रेनों के सेट या दोनों तरफ इंजन के साथ तैनात किए गए हैं ताकि शंटिंग संचालन से बचा जा सके। *अभूतपूर्व ट्रेन सेवाएं* * 26 फरवरी 2025 तक 13,000 ट्रेनों का संचालन योजना में था, जिनमें से 16 फरवरी 2025 तक 12,583 ट्रेनों का सफल संचालन हो चुका था। * *भारतीय रेलवे द्वारा चरम यात्री प्रवाह प्रबंधन* * 13 जनवरी 2025 से, प्रयागराज कुंभ क्षेत्र में भारतीय रेलवे द्वारा 3.09 करोड़ श्रद्धालुओं को सुचारू रूप से यात्रा करवाई गई। * 17 फरवरी 2025 को 18.60 लाख यात्रियों तथा 16 फरवरी 2025 को 18.48 लाख यात्रियों का प्रबंधन किया गया, जो बीते दो दिनों में सबसे अधिक यात्री संख्या रही। *अन्य महत्वपूर्ण तिथियों पर यात्री संख्या* * 15 फरवरी: 14.76 लाख * 12 फरवरी: 17 लाख * 10 और 11 जनवरी: 14 लाख से अधिक * 30 जनवरी: 17.57 लाख * 29 जनवरी: 27 लाख * 28 जनवरी: 14.15 लाख * 14 जनवरी: 13.87 लाख *2. रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाएं* भारतीय रेलवे ने श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को समायोजित करने के लिए कई महत्वपूर्ण व्यवस्थाएं की हैं। *उन्नत बुनियादी ढांचा* * भीड़ प्रबंधन के लिए 9 रेलवे स्टेशनों पर द्वितीय प्रवेश द्वार। * यात्री आवाजाही के लिए 48 प्लेटफॉर्म (PF) और 21 फुट ओवर ब्रिज (FoB)। * प्रयागराज मेला क्षेत्र के नौ स्टेशनों पर 1,186 सीसीटीवी कैमरे स्थापित। * 23 स्थायी होल्डिंग क्षेत्र यात्रियों के प्रतीक्षा प्रबंधन के लिए। * प्रमुख स्टेशनों (प्रयागराज, नैनी, छिवकी और सुबेदारगंज) पर 12 भाषाओं में घोषणाएं। *टिकटिंग व्यवस्था* * 554 टिकटिंग काउंटर, जिनमें 151 मोबाइल UTS टिकटिंग पॉइंट शामिल हैं, ताकि टिकटिंग प्रक्रिया को सरल बनाया जा सके। *3. प्रमुख रेलवे बुनियादी ढांचा उन्नयन* भारतीय रेलवे ने यात्रा को निर्बाध बनाने के लिए भारी निवेश किया है: *3,700 करोड़ की लागत से प्रमुख रेलवे परियोजनाएं:* * बनारस-प्रयागराज रेल दोहरीकरण, जिसमें एक नया गंगा पुल शामिल है। * फाफामऊ-जंघई रेल दोहरीकरण जिससे ट्रेन क्षमता बढ़ेगी। * 21 नए रोड ओवर ब्रिज (ROB) और रोड अंडर ब्रिज (RUB) सड़क व रेल यातायात को सुगम बनाने के लिए। *यात्रियों के लिए रंग-कोडित प्रणाली* यात्री आश्रयों, होल्डिंग क्षेत्रों और टिकटों की पहचान और दिशा अनुसार वर्गीकरण के लिए रंग-कोडिंग की गई है: * लाल: लखनऊ, अयोध्या, वाराणसी * नीला: डीडीयू, सासाराम, पटना * पीला: मानिकपुर, झांसी, सतना, कटनी (मध्य प्रदेश क्षेत्र) * हरा: कानपुर, आगरा, दिल्ली *4. सशक्त सुरक्षा एवं भीड़ प्रबंधन* यात्रियों की भारी संख्या को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने व्यापक सुरक्षा उपाय लागू किए हैं: * नियंत्रण केंद्र* * विभिन्न स्तरों पर नियंत्रण केंद्र स्थापित किए गए:* * स्टेशन स्तर, मंडल स्तर, क्षेत्रीय स्तर, रेलवे बोर्ड स्तर * सुरक्षा बलों की तैनाती* * 13,000 रेलवे सुरक्षा बल कर्मी। * 10,000 सरकारी रेलवे पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों की तैनाती। * 3,000+ रनिंग स्टाफ ट्रेनों के सुचारू संचालन के लिए। महाकुंभ 2025 में 53 करोड़ से अधिक स्नान पहले ही संपन्न हो चुके हैं, और भारतीय रेलवे लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षित व सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित कर रहा है। विशेष ट्रेनों से लेकर उन्नत भीड़ नियंत्रण उपायों तक, रेलवे नेटवर्क दुनिया के इस सबसे बड़े धार्मिक आयोजन को कुशलतापूर्वक संभाल रहा है।
- Log in to post comments