भारतीय रेलवे ने महाकुंभ में निभाई महती भूमिका 16 फरवरी तक 12,583 ट्रेनों का किया संचालन

Indian Railways played an important role in Maha Kumbh, operated 12,583 trains till 16 February, Khabargali

रायपुर/बिलासपुर (खबरगली) प्रयागराज में महाकुंभ 2025 पहले ही 53 करोड़ पवित्र स्नान (स्नान) का साक्षी बन चुका है, जिससे यह दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक समागम बन गया है । प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, और भारतीय रेलवे इस भव्य आयोजन के सुचारू परिवहन प्रबंधन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है । महाकुंभ क्षेत्र के लिए पिछले 3 वर्षों में 5,000 करोड़ का कार्य किया गया है ताकि यात्रियों के लिए सुविधाजनक अनुभव सुनिश्चित किया जा सके । इसमें रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण, 13,000 से अधिक ट्रेनों का संचालन और उन्नत भीड़ प्रबंधन प्रणाली शामिल है । आइए देखें कि भारतीय रेलवे इस भव्य आध्यात्मिक आयोजन को कैसे सुगम बना रहा है।

*महाकुंभ 2025 के लिए विशाल रेलवे संचालन*

*यात्रा की सहजता के लिए ट्रेन डायवर्जन*

* सभी मालगाड़ियों को समर्पित माल ढुलाई गलियारे (DFC) में स्थानांतरित कर दिया गया है ताकि यात्री ट्रेनों को प्राथमिकता दी जा सके। * 200 रेक ट्रेनों के सेट या दोनों तरफ इंजन के साथ तैनात किए गए हैं ताकि शंटिंग संचालन से बचा जा सके। *अभूतपूर्व ट्रेन सेवाएं* * 26 फरवरी 2025 तक 13,000 ट्रेनों का संचालन योजना में था, जिनमें से 16 फरवरी 2025 तक 12,583 ट्रेनों का सफल संचालन हो चुका था। * *भारतीय रेलवे द्वारा चरम यात्री प्रवाह प्रबंधन* * 13 जनवरी 2025 से, प्रयागराज कुंभ क्षेत्र में भारतीय रेलवे द्वारा 3.09 करोड़ श्रद्धालुओं को सुचारू रूप से यात्रा करवाई गई। * 17 फरवरी 2025 को 18.60 लाख यात्रियों तथा 16 फरवरी 2025 को 18.48 लाख यात्रियों का प्रबंधन किया गया, जो बीते दो दिनों में सबसे अधिक यात्री संख्या रही। *अन्य महत्वपूर्ण तिथियों पर यात्री संख्या* * 15 फरवरी: 14.76 लाख * 12 फरवरी: 17 लाख * 10 और 11 जनवरी: 14 लाख से अधिक * 30 जनवरी: 17.57 लाख * 29 जनवरी: 27 लाख * 28 जनवरी: 14.15 लाख * 14 जनवरी: 13.87 लाख *2. रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाएं* भारतीय रेलवे ने श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को समायोजित करने के लिए कई महत्वपूर्ण व्यवस्थाएं की हैं। *उन्नत बुनियादी ढांचा* * भीड़ प्रबंधन के लिए 9 रेलवे स्टेशनों पर द्वितीय प्रवेश द्वार। * यात्री आवाजाही के लिए 48 प्लेटफॉर्म (PF) और 21 फुट ओवर ब्रिज (FoB)। * प्रयागराज मेला क्षेत्र के नौ स्टेशनों पर 1,186 सीसीटीवी कैमरे स्थापित। * 23 स्थायी होल्डिंग क्षेत्र यात्रियों के प्रतीक्षा प्रबंधन के लिए। * प्रमुख स्टेशनों (प्रयागराज, नैनी, छिवकी और सुबेदारगंज) पर 12 भाषाओं में घोषणाएं। *टिकटिंग व्यवस्था* * 554 टिकटिंग काउंटर, जिनमें 151 मोबाइल UTS टिकटिंग पॉइंट शामिल हैं, ताकि टिकटिंग प्रक्रिया को सरल बनाया जा सके। *3. प्रमुख रेलवे बुनियादी ढांचा उन्नयन* भारतीय रेलवे ने यात्रा को निर्बाध बनाने के लिए भारी निवेश किया है: *3,700 करोड़ की लागत से प्रमुख रेलवे परियोजनाएं:* * बनारस-प्रयागराज रेल दोहरीकरण, जिसमें एक नया गंगा पुल शामिल है। * फाफामऊ-जंघई रेल दोहरीकरण जिससे ट्रेन क्षमता बढ़ेगी। * 21 नए रोड ओवर ब्रिज (ROB) और रोड अंडर ब्रिज (RUB) सड़क व रेल यातायात को सुगम बनाने के लिए। *यात्रियों के लिए रंग-कोडित प्रणाली* यात्री आश्रयों, होल्डिंग क्षेत्रों और टिकटों की पहचान और दिशा अनुसार वर्गीकरण के लिए रंग-कोडिंग की गई है: * लाल: लखनऊ, अयोध्या, वाराणसी * नीला: डीडीयू, सासाराम, पटना * पीला: मानिकपुर, झांसी, सतना, कटनी (मध्य प्रदेश क्षेत्र) * हरा: कानपुर, आगरा, दिल्ली *4. सशक्त सुरक्षा एवं भीड़ प्रबंधन* यात्रियों की भारी संख्या को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने व्यापक सुरक्षा उपाय लागू किए हैं: * नियंत्रण केंद्र* * विभिन्न स्तरों पर नियंत्रण केंद्र स्थापित किए गए:* * स्टेशन स्तर, मंडल स्तर, क्षेत्रीय स्तर, रेलवे बोर्ड स्तर * सुरक्षा बलों की तैनाती* * 13,000 रेलवे सुरक्षा बल कर्मी। * 10,000 सरकारी रेलवे पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों की तैनाती। * 3,000+ रनिंग स्टाफ ट्रेनों के सुचारू संचालन के लिए। महाकुंभ 2025 में 53 करोड़ से अधिक स्नान पहले ही संपन्न हो चुके हैं, और भारतीय रेलवे लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षित व सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित कर रहा है। विशेष ट्रेनों से लेकर उन्नत भीड़ नियंत्रण उपायों तक, रेलवे नेटवर्क दुनिया के इस सबसे बड़े धार्मिक आयोजन को कुशलतापूर्वक संभाल रहा है।