भूमि गाइड लाइन दरों में मिलेगी 40 प्रश की छूट,अधिसूचना जारी

Chhattisgarh government, 40 percent relaxation in land guide line rates, Khabargali

रायपुर (khabadgali) छत्तीसगढ़ सरकार ने एक बड़ा निर्णय लिया था पिछले दिनों हुई कैबिनेट की बैठक में जिसमें भूमि गाइड लाइन दरों में 40 प्रश की छूट दिए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी। राज्य शासन की ओर से अधिसूचना जारी हो गई है,लोगों को 31 मार्च 2022 तक इसका लाभ मिलेगा। मतलब बड़ी राहत सरकार ने दी है।

Category

Related Articles