BIG BREAKING: बड़ी खबर: कांग्रेस ने चार प्रत्याशी बदले, ये बने नए प्रत्याशी..

Congress announced new candidates for Madhya Pradesh Assembly elections by changing the names of four previously declared candidates, Khabargali

नई दिल्ली/भोपाल (khabargali) कांग्रेस ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पूर्व में घोषित चार प्रत्याशियों के नाम में बदलाव करते हुए नये उम्मीदवार घोषित किये हैं। कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने चार विधानसभा क्षेत्र सुमावली, पिपरिया-सु, बडऩगर तथा जावरा विधानसभा क्षेत्र में पूर्व घोषित प्रत्याशियों की जगह चार नये उम्मीदवार बनाए हैं।

उन्होंने बताया कि सुमावली में कुलदीप सिकरवार का टिकट काटकर अजब सिंह कुशवाहा को टिकट दिया गया है। पिपरिया सुरक्षित सीट से गुरुचरण खरे का टिकट काटकर वीरेंद्र वेलवंशी को नया उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी ने बडऩगर विधानसभा क्षेत्र से राजेंद्र सोलंकी की जगह मुरली मोरवाल को तथा जावरा विधानसभा क्षेत्र से हिम्मत श्रीमाल की जगह वीरेंद्र सिंह सोलंकी को नया उम्मीदवार बनाया है।