Big Breaking: रायपुर में राधा मोहन टावर और लाल गंगा मिडास समेत कई जिलों में आयकर विभाग का छापा

Income Tax Department raids in many districts including Radha Mohan Tower and Lal Ganga Midas in Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) आयकर विभाग ने रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई में छापा मारा है. इंदौर और नागपुर के करीब 200 अधिकारियों की टीम छत्तीसगढ़ में अलग-अलग जगहों में छापेमारी कर रही है. जानकारी के अनुसार रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग भिलाई के कोल्ड स्टोरेज और अनाज व्यवसायियों के ठिकानों पर टीम की छापेमारी जारी है. राधामोहन टावर के सभी अनाज व्यापारी,इसके अलावा लाल गंगा मिडॉज में व्यवसायियों के यहां आयकर की टीम पहुंची हुई है. जांच जारी है.

Category