BIG NEWS: कर्नल विप्लव त्रिपाठी, पत्नी और 5 वर्षीय पुत्र सहित माओवादी हमले में शहीद

Dainik Bayar Raigad, Editor, Senior Journalist Subhash Tripathi, Col. Biplab Tripathi, Daughter-in-law Mrs. Anuja Tripathi, Abir Tripathi, Martyr Manipur State, Village Sialsi of Churachandpur District, Maoist Attacks, Chhattisgarh, Khabargali

मुख्यमंत्री बघेल ने शहादत को नमन करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की

Dainik Bayar Raigad, Editor, Senior Journalist Subhash Tripathi, Col. Biplab Tripathi, Daughter-in-law Mrs. Anuja Tripathi, Abir Tripathi, Martyr Manipur State, Village Sialsi of Churachandpur District, Maoist Attacks, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) मणिपुर राज्य के चुराचन्दपुर जिले के ग्राम सियालसी के समीप हुए माओवादी हमले में दैनिक बयार रायगढ़ के सम्पादक एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री सुभाष त्रिपाठी के पुत्र कर्नल विप्लव त्रिपाठी (40 वर्ष), बहू श्रीमती अनुजा त्रिपाठी (38 वर्ष) एवं पांच वर्षीय पौत्र अबीर त्रिपाठी शहीद हो गए। यह घटना आज पूर्वान्ह 11.30 बजे उस वक्त घटित हुई, जब कर्नल विप्लव त्रिपाठी, बिहांग को-पोस्ट का विजिट कर वापस लौट रहे थे। सियालसी गांव के पास एम्बुस लगाएं माओवादियों ने हमला कर दिया, जिसमें वे और उनके परिवार के लोग शहीद हो गए। इस माओवादी हमले में कर्नल विप्लव त्रिपाठी सहित 7 जवान शहीद हो गए।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने माओवादी हमले को कायराना कृत्य करार देते हुए इसकी कड़े शब्दों में भत्र्सना की है। उन्होंने कर्नल विप्लव त्रिपाठी की शहादत को नमन करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। वरिष्ठ पत्रकार सुभाष त्रिपाठी का छोटा बेटा अनय त्रिपाठी भी अपने बड़े भाई की तरह सेना में ऑफिसर है और मणिपुर में ही पदस्थ है वह 1 दिन पहले ही रायगढ़ पहुंचा हुआ था। घटना की सूचना मिलने पर वह तुरंत मणिपुर के लिए रवाना हो गए। कर्नल विप्लव और उनके शहीद हुए परिवार के पार्थिव शरीर को सेना के विशेष विमान द्वारा कल रायगढ़ लाया जाएगा। इस घटना की खबर लगते ही रायगढ़ के हंडी चौक स्थित वरिष्ठ पत्रकार सुभाष त्रिपाठी के मकान में रायगढ़ के समूचे पत्रकारों के अलावा शहर के संभ्रांत जनों का तांता लग गया।