BIG NEWS :फर्जी टीआरपी रैकेट का भंडाफोड़.. Republic TV समेत 3 चैनलों के ख‍िलाफ हो रही जांच

Fake TRP racket, Republic TV, Channel, Bhandafod, Khabargali, racket, advertisement, Mumbai Police Commissioner Paramveer Singh

पैसे देकर टीआरपी खरीदा जा रहा था..मुंबई पुलिस कमिश्नर ने किया खुलासा

मुंबई (khabargali) मुंबई पुलिस कमिश्‍नर परमवीर सिंह (Paramvir Singh) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर कटीआरपी की 'हेरफेर' (TRP Manipulation) को लेकर बड़ा खुलासा किया है. मुंबई के पुलिस ने यह जानकारी दी कि रिपब्लिक टीवी सहित तीन चैनल की जांच की जा रही है. ये चैनल पैसे देकर टीआरपी खरीदता था. इस मामले में दो लोगों को अरेस्‍ट किया गया है. जिनके पास बड़ी मात्रा में कैश भी जब्त हुआ है. उन्‍होंने बताया कि रिपब्लिक टीवी के अधिकारियों को इस मामले में आज या कल तलब किया जाएगा. अपने चैनल में विज्ञापन लेने के लिए यह गैर कानूनी काम किया जा रहा था. मुंबई पुलिस के प्रमुख ने कहा कि पचैनल के मालिक को समन भेजा जाएगा. चैनलों के बैंक अकाउंट्स की भी जांच की जाएगी, इसके साथ ही विज्ञापनदाताओं से मिलने वाले फंड की भी तफ्तीश की जाएगी. गौरतलब है कि एजेंसी BARC एजेंसी TRP को मेजर करने का काम करती है. BARC ने ये काम एक हंसा नाम की एजेंसी को दिया है.उन्‍होंने बताया कि फर्जी टीआरपी का एक नया रैकेट पकड़ा गया है.

Related Articles