चार्जिंग में लगा इलेक्ट्रिक स्कूटी फटा, 2 लोगों की मौत, पूरे घर में फैली आग

Electric scooter explodes while charging, 2 killed, fire spreads throughout house agra news Big newsy latest news khabargali

आगरा (khabargali) आगरा के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह चार्जिंग पर लगी इलेक्ट्रिक स्कूटर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जो देखते ही देखते पूरे घर में फैल गई। नीचे सो रहे वृद्ध दंपति भगवती प्रसाद (90) और उनकी पत्नी उर्मिला देवी (85) बुरी तरह झुलस गए। भगवती प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उर्मिला देवी को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

ऐसे में सवाल उठता है कि जो भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद रहे हैं वो सरकार द्वारा तय किए गए सेफ्टी स्टैंडर्ड को पूरा भी करते हैं या नहीं, या फिर घर पर चार्जिंग करते समय सावधानियां बरत रहे हैं या नहीं? चलिए समझते हैं कि ऐसी घटनाओं से किस प्रकार की सावधानियां बरतकर सुरक्षित रह सकते हैं।

ई-स्कूटी में शॉर्ट सर्किट का कारण?

ई-स्कूटी में शॉर्ट सर्किट अक्सर खराब वायरिंग, टूटी हुई केबल या गलत चार्जर इस्तेमाल करने के कारण होता है। इससे बैटरी ओवरहीट हो सकती है और आग लगने का खतरा बढ़ जाता है इसलिए हमेशा प्रमाणित चार्जर और सही तरीके से रख-रखाव जरूरी है।
 

Category