CAF के जवान ने खुद को मारी गोली , मची अफरा तफरी...

   CAF soldier shot himself, created chaos...  caf latestnews hindinews cg news  chhattisgarhnews cg bignews  khabargali

बीजापुर(khabargali) जिले के भोपाल पटनम थाना अंतर्गत रामपुरम  कैंप मे पदस्थ सीएएफ 15 वाहिनी के जवान मनोज दिनकर आज सुबह  कैंप के अंदर ही अपनी सर्विस राईफल से अपनी कनपटी पर गोली मार ली.  

इस आकस्मिक घटना से कैंप के अंदर अफरा तफरी मच गई, आनन फानन मे घायल जवान को भोपाल पटनम  हास्पिटल लाया गया गंभीर स्थिति में को जवान को जिला अस्पताल के बाद उसे मेडिकल कालेज जगदलपुर रिफर किया गया है. जवान ने ऐसा कदम कयों उठाया ये अभी जांच का विषय है. 

बहरहाल जवान की सिथति खतरे से बाहर बताई जा रही है  जवान मनोज दिनकर जाजंगीर चापा का रहने वाला है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंदकात गर्वना ने घटना की पुष्टि की है.

Category

Related Articles