चिप्स से हटाए गए समीर विश्नोई, रितेश अग्रवाल मुख्य कार्यपालन अधिकारी नियुक्त

Chips, Sameer Vishnoi, Ritesh Aggarwal, appointed Chief Executive Officer, ED raid, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) ईडी की गिरफ्त में आये अधिकारी समीर विश्नोई को चिप्स (छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसाइटी) से हटा दिया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने 2012 बैच के अधिकारी रितेश कुमार अग्रवाल को चिप्स का मुख्य कार्यपालन अधिकारी नियुक्त कर दिया है। रितेश छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के प्रबंध संचालक हैं।

2009 बैच के आईएएस अधिकारी समीर विश्नोई इस साल जनवरी में चिप्स के सीईओ बनाए गए थे। सितम्बर में उन्हें मार्कफेड के प्रबंध संचालक की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दे दी गई। केंद्र सरकार की जांच एजेंसी ईडी ने 11 अक्टूबर की सुबह प्रदेश भर में छापा डाला था। यह कार्रवाई समीर विश्नोई के घर और दफ्तर पर भी हुई। तलाशी के दौरान विश्नोई के घर से 47 लाख रुपए नकद और दो करोड़ रुपए से अधिक के गहने बरामद हुए। बाद में एजेंसी ने विश्नोई को गिरफ्तार कर आठ दिन की रिमांड पर ले लिया। उनसे लगातार पूछताछ जारी है। इस बीच ईडी की टीम तीन बार चिप्स के रायपुर स्थिति मुख्यालय की तलाशी ले चुकी है। विश्नोई की रिमांड अवधि 21 अक्टूबर को पूरी हो रही है। इस बीच सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह ने चिप्स के सीईओ पद पर रितेश अग्रवाल की नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया है।

Category

Related Articles