छ.ग.प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष चौलेश्वर चंद्राकर बेंगलूर में हुए सम्मानित

State President of Chhattisgarh Pradesh Congress Committee, Backward Classes, Raipur, Dr. Choleshwar, honored at the general convention organized by the All India National Youth Congress in Bangalore, Karnataka,khabargali

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग रायपुर के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.चौलेश्वर बेंगलूर ( कर्नाटक ) में आयोजित अखिलभरतीय राष्ट्रीय युवक कांग्रेस द्वारा आयोजित महाअधिवेशन में हुए सम्मानित।  बेहतर भारत की बुनियाद की नीव रखने के मकसद से अखिलभारतीय राष्ट्रीय युवक कांग्रेस द्वारा कर्नाटक के बेंगलूर में तीन दिवसीय 26 जुलाई 2023 से 28 जुलाई 2023 तक सबसे बड़ा महाअधिवेशन का कार्यक्रम आयोजित था तीन दिनों तक चलने वाले इस महाअधिवेशन में देश में फैली नफरत, मंहगाई,बेरोजगारी,और तमाम मुद्दों के खिलाफ रखी गई संघर्ष की बुनियाद ।

State President of Chhattisgarh Pradesh Congress Committee, Backward Classes, Raipur, Dr. Choleshwar, honored at the general convention organized by the All India National Youth Congress in Bangalore, Karnataka,khabargali

वही उक्त कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा भारत जोड़ो यात्रा में भारत यात्री रहे यात्रियों को सम्मानित किया गया वही पूर्व अध्यक्ष एव भारत जोड़ो यात्रा के नायक राहुल गांधी के साथ प्रारंभ से अंत तक याने कन्या कुमारी से कश्मीर तक कदम से कदम मिलाकर यात्रा करने वाले छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग प्रदेश अध्यक्ष डॉ.चौलेश्वर चंद्राकर को सम्मानित किया गया । महाधिवेशन में डॉ चौलेश्वर चंद्राकर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एव राज्यसभा सांसद दिग्गविजय सिंह के हाथो हुए सम्मानित श्री चंद्राकर के सम्मानित होने पर प्रदेश गौरवाविंत हुआ है।

State President of Chhattisgarh Pradesh Congress Committee, Backward Classes, Raipur, Dr. Choleshwar, honored at the general convention organized by the All India National Youth Congress in Bangalore, Karnataka,khabargali

सम्मानित होने पर चौलेश्वार चंद्राकर राहुल गांधी,राज्यसभा सांसद दिग्गविजय सिंह अखिल भारतीय राष्ट्रीय युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के प्रति आभार जताया।

श्री चौलेश्वर चंद्राकर को सम्मानित होने पर अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पिछड़ा वर्ग राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय सिंह यादव राष्ट्रीय समन्वयक पिछड़ा वर्ग कांग्रेस कृष्ण कुमार यादव प्रभारी महामंत्री नचिकेता जयसवाल समनव्यक दुर्ग संभाग चेतन आनंद चौधरी सतीश साहू प्रदेश सचिव एव जिला प्रभारी जिला कबीरधाम सूरज यादव प्रदेश प्रवक्ता शिवम चौधरी प्रदेश सचिव रमा साहू प्रदेश सचिव लक्ष्मी साहू जिला अध्यक्ष राजनादगांव बिरेंद्र चंद्राकर जिला अध्यक्ष मुंगेली कृष्ण कुमार यादव जिला अध्यक्ष कबीरधाम रामखेलावन साहू ,विजय चंद्रा, बिपिन देवांगन , फूलदास महंत , तिरीथ कुमारी ,किशोर चंद्रा , रोहन साहू, गौरी लाल साहू , सुरेंद्र भार्गव , सतीश महेश, ओम बर्मन, गोपी पटेल , दीप चंद्रा, राकेश चंद्रा, गीताराम साहू, राकेश अग्रवाल , प्रदीप पटेल, गया पटेल , अमृत लाल साहू, रोहित चंद्रा, जितिन खाँड़े, तरुण खैरवार , सहित पिछड़ा वर्ग कांग्रेस पदाधिकारियों ने बधाई प्रेषित कर शुभकामनाएं दी

Category