छोटी-छोटी खुशियों से बड़ा बदलाव ला रहा है सुशासन तिहार, लोगों के सपने हो रहे हैं साकार : अनुज शर्मा

Good governance festival is bringing big changes with small joys, people's dreams are coming true: Anuj Sharma, Dharsiva MLA Padma Shri, Chhattisgarh, Khabargali
Good governance festival is bringing big changes with small joys, people's dreams are coming true: Anuj Sharma, Dharsiva MLA Padma Shri, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (खबरगली) आज धरसींवा विधानसभा के ग्राम पंचायत कनकी में संवाद से समाधान,सुशासन तिहार शिविर में धरसींवा विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा  शामिल हुए | विधायक श्री अनुज शर्मा जी ने किसानो को ऋण पुस्तिका,राशनकार्ड, आयुष्मान कार्ड, ट्राइसाइकिल,मछली पालकों को फुटकर मत्स्य विक्रय हेतु आइस बॉक्स और जमीन का मालिकाना हक दिलाने हितग्राहियों को पट्टा वितरित किया। साथ ही समाधान शिविर में ग्रामीणों से संवाद करते हुए उनकी समस्याओं को सुन कर निराकरण हेतु अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए।

Good governance festival is bringing big changes with small joys, people's dreams are coming true: Anuj Sharma, Dharsiva MLA Padma Shri, Chhattisgarh, Khabargali

इस अवसर पर धरसींवा विधानसभा के लोकप्रिय विधायक अनुज शर्मा  ने कहा कि हमारी विष्णु देव साय जी की सरकार के निर्देश पर प्रारंभ इस अभिनव पहल का उद्देश्य -जनता की हर समस्याओं का समाधान है l यह अभियान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के "जनसेवा और सुशासन" के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक सशक्त कदम है।सुशासन तिहार का मूल उद्देश्य है, सरकार को जनता के द्वार तक लाना है। माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के नेतृत्व वाली सुशासन सरकार का संकल्प है कि राज्य का कोई भी पात्र नागरिक शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे l सुशासन के तीसरे चरण के समाधान शिविर के माध्यम से आपकी समस्याओं का समाधान सीधे आपके द्वार तक पहुंचेगा। हमारी सरकार जनता की आवाज को सुनने, समझने और उस पर त्वरित कार्यवाही करने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। सुशासन तिहार के माध्यम से स्वयं मुख्यमंत्री जी,जनप्रतिनिधि और प्रशासन जनता के गांव,मोहल्ले और घरों तक पहुंचकर उनकी समस्याओं का निदान कर योजनाओं का लाभ एवं विकास कार्यों को गति देने के लिए निरंतर कार्य कर रहें हैं।

Good governance festival is bringing big changes with small joys, people's dreams are coming true: Anuj Sharma, Dharsiva MLA Padma Shri, Chhattisgarh, Khabargali

आज के इस समाधान शिविर में विधायक श्री अनुज शर्मा ,जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नवीन अग्रवाल , उपाध्यक्ष श्री संदीप यदु , श्रीमती स्वाति वर्मा , तिल्दा जनपद अध्यक्ष श्री टिकेश्वर् मनहरे , उपाध्यक्ष श्री सुरेंद्र वर्मा  एवं अन्य कार्यकर्ताओं सहित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Good governance festival is bringing big changes with small joys, people's dreams are coming true: Anuj Sharma, Dharsiva MLA Padma Shri, Chhattisgarh, Khabargali

 

Category