छत्तीसगढ़: 23 प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला

Chhattisgarh, 23 administrative officers transferred, news, khabargali

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ में एक बार फिर राज्य प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला किया गया है। 23 अधिकारियों के ट्रांसफर सूची सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी की है। यह आदेश सोमवार को जारी किया गया है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस तबादले की जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल ट्वीटर के जरिए दी। ट्रांसफर सूची के अनुसार डा. संतोष कुमार देवांगन उपसचिव महाधिवक्ता कार्यालय बिलासपुर (वर्तमान में साप्रवि मंत्राल. में पदस्थ) को संयुक्त आयुक्त भूलेख नवा रायपुर अटल नगर में नवीन पदस्थापना आदेश जारी किया गया है। वहीं रायपुर आरटीओ शैलाभ साहू को दुर्ग आरटीओ की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं चंद्रकांत कौशिक को अपर कलेक्टर धमतरी से अपर कलेक्टर दंतेवाड़ा ट्रांसफर किया गया है।

Chhattisgarh, 23 administrative officers transferred, news, khabargaliChhattisgarh, 23 administrative officers transferred, news, khabargali

 

Category