
जगदलपुर/अंबिकापुर (khabargali) जगदलपुर के दलपत सागर में बीती रात करीब 12 बजे एक कार अनियंत्रित होकर सीधे तालाब में जा गिरी, तालाब में गिरने के बाद कार के चारों दरवाजे लॉक हो गए थे। इसके चलते तीनों कार से बाहर निकलने में नाकाम रहे और इस हादसे में तीनों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान भिलाई निवासी अनुराग मसीह, कोलकाता निवासी सोहैल राय और रायपुर के रहने वाले देवीदत्त होता के रूप में हुई है जो अनुग्रह रेसिडेंसी, C 302 गोंदवार के निवासी हैं, उनकी एक 6 साल की बेटी है।
बताया जा रहा है कि तीनों युवक नगरनार स्थित एनएमडीसी के स्टील प्लांट में काम करते थे। जगदलपुर के धरमपुरा में भोजन करने के बाद देर रात कार में सवार होकर वे दलपत सागर रोड से होते हुए शहर की ओर आ रहे थे। इसी दौरान राम मंदिर को पार करने के बाद अचानक चालक ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित होकर कार दलपत सागर में जा गिरी ।
ब्रेक फेल हुआ और दस फीट नीचे खाई में गिरा पिकअप
वहीं एक अन्य घटना में अंबिकापुर/ कुसमी। जिले के तुसरूअम्बा घाटी के पास बुधवार की शाम पिकअप वाहन का ब्रेक फेल हो जाने से वह दस फीट नीचे खाई में गिरकर पलट गया। पिकअप में सवार छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) के जवान फतेह बहादुर व रामनारायण की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आरक्षक रामप्रताप व पिकअप ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। घायल पिकअप चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुसमी में भर्ती किया गया है।
गुरुवार की सुबह बलरामपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने जवानों के पार्थिव देह को श्रद्धांजलि देकर उनके गृहग्राम के लिए रवाना किया।
- Log in to post comments