छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध रंगकर्मी और वरिष्ठ उद्घोषक मिर्जा मसूद का निधन

Chhattisgarh's famous theatre artist and senior announcer Mirza Masood passed away, wave of grief in the world of art and journalism, Rajya Chakradhar was also honoured, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

कला और पत्रकारिता जगत में शोक की लहर

राज्‍य चक्रधर का भी मिला था सम्‍मान

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ के मशहूर रंगकर्मी निर्देशक और आकाशवाणी के वरिष्ठ उद्घोषक रहे मिर्जा मसूद का 18 जुलाई की सुबह 3:00 बजे निधन हो गया, वे परिवार के साथ इंदौर में रह रहे थे और काफी समय से बीमार चल रहे थे। सड़क मार्ग से उनका पार्थिव शरीर 19 जुलाई को उनके निज निवास राजातालाब लाया जाएगा और 20 जुलाई को सुबह 10 बजे मौदहापारा कब्रिस्तान में उनका अंतिम संस्कार होगा। इस खबर से कला और पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है।

मिर्जा मसूद का जन्म 3 अप्रैल 1942 को हुआ था। उन्होंने आकाशवाणी में उद्घोषक के रूप में लंबा कैरियर बिताया है और रंगमंच के लिए उन्होंने अपना पूरा जीवन दिया। 80 से अधिक नाटक लिखे और उनका निर्देशन भी किया। कई मौकों पर हाॅकी की कमेन्ट्री भी किया।

Chhattisgarh's famous theatre artist and senior announcer Mirza Masood passed away, wave of grief in the world of art and journalism, Rajya Chakradhar was also honoured, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

राज्य शासन का चक्रधर सम्मान और चिन्हारी सम्मान सहित दिल्ली के राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में भी विशेष सम्मान प्राप्त मिर्जा मसूद 80 साल के थे।

​    ​Chhattisgarh's famous theatre artist and senior announcer Mirza Masood passed away, wave of grief in the world of art and journalism, Rajya Chakradhar was also honoured, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali