छत्तीसगढ़ की जनता-जनार्दन से संवाद को लेकर बेहद उत्साहित हूं ... रायपुर दौरे से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया ट्वीट

I am very excited about the dialogue with the people of Chhattisgarh-Janardan, Prime Minister Narendra Modi tweeted before the visit to Raipur, khabargali

रायपुर (khabargali) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर आने से पहले आज शाम उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, कल रायपुर में बीजेपी की रैली में जनता-जनार्दन से संवाद को लेकर बेहद उत्साहित हूं। छत्तीसगढ़ के लोगों का हमेशा से बीजेपी से बहुत मजबूत रिश्ता रहा है। मुझे विश्वास है कि वे अपना आशीर्वाद सदैव बनाए रखेंगे।

I am very excited about the dialogue with the people of Chhattisgarh-Janardan, Prime Minister Narendra Modi tweeted before the visit to Raipur, khabargali

ट्वीट में यह भी लिखा

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे अपने ट्वीट में लिखा है कि, छत्तीसगढ़ की प्रगति के लिए कार्य करने को हम प्रतिबद्ध हैं। इसी कड़ी में रायपुर में कल 6400 करोड़ रुपये से अधिक के हाई-वे प्रोजेक्ट्स के उद्घाटन और शिलान्यास का सौभाग्य प्राप्त होगा। इससे कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलने के साथ ही राज्य के आर्थिक विकास और टूरिज्म सेक्टर को भी नई तेजी मिलेगी।

PMO के अफसरों के लिए अलग से डोम तैयार

जब तक पीएम ग्राउंड में रहेंगे तब तक PMO की तमाम गतिविधियां भी यहीं से संचालित होंगी। मंच के ठीक बगल में PMO के अफसरों के लिए अलग से डोम तैयार किया गया है। PM प्रोटोकॉल के तहत मुख्य मंच की तैयारी की जा रही है।

दूसरी बार PM बनने के बाद पहली बार छत्तीसगढ़ आने वाले हैं

दूसरी बार PM बनने के बाद नरेन्द्र मोदी पहली बार छत्तीसगढ़ आने वाले हैं लिहाजा प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर केवल बीजेपी के कार्यकर्ता ही नहीं बल्कि आम जनता भी उत्साहित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को अब सुबह 9:40 बजे की जगह 10:45 बजे रायपुर पहुंचेंगे। रायपुर एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर के जरिए साइंस कॉलेज ग्राउंड में पहुंचेंगे। जहां 7500 करोड़ की सौगात देकर जनसभा को संबोधित करेंगे। नरेंद्र मोदी करीब 2 घंटे रायपुर में रहेंगे 12:40 के आसपास रायपुर से यूपी के गोरखपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। PM मोदी जनता से जुड़े हाईवे, रेलवे और स्वास्थ्य से जुड़े प्रोजेक्ट लॉन्च करेंगे, और फिर जनसभा को संबोधित करेंगे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के मुताबिक इस सभा को विजय संकल्प जनसभा नाम दिया गया है।

7 से 8 जुलाई तक इन शहरों में पहुँचेंगे पीएम

7 से 8 जुलाई को नरेंद्र मोदी चार राज्यों में 5 शहरों का दौरा करेंगे। जिनमें, रायपुर (छत्तीसगढ़), गोरखपुर (उत्तर प्रदेश), वाराणसी (उत्तर प्रदेश), वारंगल (तेलंगाना), बीकानेर (राजस्थान) में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। सभी जगहों में मिलाकर कुल 50 हजार करोड़ रुपए की करीब 50 योजनाओं की सौगात देंगे। उत्तर प्रदेश को छोड़कर बाकी तीन राज्यों में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसलिए पीएम मोदी का यह दौरा बीजेपी के लिए काफी अहमियत रखता है। 7 जुलाई को नरेंद्र मोदी सबसे पहले दिल्ली से रायपुर जाएंगे। जहां वह कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।

Category