छत्तीसगढ़ की महिला सशक्तिकरण का प्रतीक भेंट बिलासा देवी केवट का मोमेंटो और बुनाई, संस्कृति और जीवंत परंपराओं का प्रतीक कोसा सिल्क से बना हस्तनिर्मित शॉल प्रधानमंत्री मोदी को किया भेंट

A symbol of women empowerment of Chhattisgarh, a momento of Bilasa Devi Kewat and a handmade shawl made of Kosa silk, a symbol of weaving, culture and living traditions, were presented to Prime Minister Modi, Khabargali

रायपुर (खबरगली) मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने बिलासपुर जिले के ग्राम मोहभट्टा में आयोजित आमसभा एवं विकास कार्यों के लोकार्पण शिलान्यास समारोह में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को आज एक विशेष मोमेंटो भेंट किया, जो छत्तीसगढ़ की वीरांगना बिलासा देवी केवट की स्मृति में तैयार किया गया है। यह मोमेंटो न केवल छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है, बल्कि नारी शक्ति, आत्मनिर्भरता और नेतृत्व क्षमता की जीवंत अभिव्यक्ति भी है।

A symbol of women empowerment of Chhattisgarh, a momento of Bilasa Devi Kewat and a handmade shawl made of Kosa silk, a symbol of weaving, culture and living traditions, were presented to Prime Minister Modi, Khabargali

छत्तीसगढ़ की बिलासा देवी एक साहसी, परिश्रमी और दूरदर्शी महिला थीं, जिनके नाम पर छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहर बिलासपुर का नाम पड़ा। वे केवट समुदाय से संबंध रखती थीं—एक ऐसा समुदाय, जो भारतीय इतिहास में जल परिवहन, सेवा भाव और ईमानदारी के लिए जाना जाता है। भगवान श्रीराम के जीवन में केवट समुदाय की भूमिका आज भी आदर्श के रूप में स्मरण की जाती है।

A symbol of women empowerment of Chhattisgarh, a momento of Bilasa Devi Kewat and a handmade shawl made of Kosa silk, a symbol of weaving, culture and living traditions, were presented to Prime Minister Modi, Khabargali

इसी के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को आज मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कोसा सिल्क से निर्मित एक विशेष हस्तनिर्मित शॉल भेंट किया गया, जो छत्तीसगढ़ की समृद्ध बुनाई परंपरा और जनजातीय सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। यह शॉल न केवल कपड़े का एक सुंदर नमूना है, बल्कि छत्तीसगढ़ की कला, संगीत और जनजातीय अस्मिता का जीवंत दस्तावेज भी है। यह शॉल पूरी तरह हस्तनिर्मित है और इसमें राज्य की स्थानीय बुनकर परंपरा की गहराई को दर्शाया गया है। इस शॉल पर बांस से निर्मित पारंपरिक वाद्ययंत्र 'टोड़ी' और बस्तर के प्रसिद्ध 'बाइसन हॉर्न माडिय़ा नृत्य को कढ़ाई के माध्यम से दर्शाया गया है। टोड़ी वाद्ययंत्र छत्तीसगढ़ की जनजातीय जीवनशैली में संगीत का अभिन्न हिस्सा है। वहीं माडिय़ा जनजाति का यह नृत्य शौर्य, ऊर्जा और सामूहिक एकता की अभिव्यक्ति है। यह शॉल केवल वस्त्र नहीं, बल्कि जनजातीय गर्व, सांस्कृतिक विविधता और शिल्प कौशल की अभिव्यक्ति है।

Category