छत्तीसगढ़ में बढ़ा कोरोना का संक्रमण, 9 नये मरीज आए सामने

Corona infection increased in Chhattisgarh, 9 new patients were found cg news Big News latest news Khabargali

रायपुर (khabargali) कोरोना वायरस का खतरा एक बार फिर से सिर उठा रहा है, और छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में कोविड के 9 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा मरीज राजधानी रायपुर (5 केस) और बिलासपुर (4 केस) से रिपोर्ट किए गए हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक, नया वैरिएंट JN.1 पिछले कुछ दिनों में तेजी से फैल रहा है और अब तक प्रदेश में कुल 30 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है।

इन 30 मरीजों में से 2 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि 28 केस फिलहाल सक्रिय हैं। राहत की बात है कि इनमें से 27 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर ठीक हो रहे हैं। केवल एक मरीज को उनकी गंभीर हालत को देखते हुए एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, रायपुर में सबसे ज्यादा 18 एक्टिव केस हैं, इसके बाद बिलासपुर में 6, दुर्ग में 3 और बस्तर में 1 सक्रिय मरीज हैं।

अंबेडकर अस्पताल रायपुर के वरिष्ठ डॉक्टर आर.के. पांडा ने बताया कि अधिकांश मरीजों में लक्षण बेहद हल्के हैं और वे होम क्वारंटाइन में ही स्वस्थ हो जा रहे हैं। हालांकि उन्होंने यह चेतावनी भी दी कि जिन मरीजों को पहले से मधुमेह (डायबिटीज), हृदय रोग या अन्य गंभीर बीमारियां हैं, उन्हें संक्रमण से ज्यादा खतरा हो सकता है। चेन स्मोकर्स भी इस नए वैरिएंट की चपेट में जल्दी आ सकते हैं।

Category