छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीज.. 74 नए केस मिले..अब 734 एक्टिव केस

Corona virus, chhattisgarh, khabargali

रायपुर (khabargali) प्रदेश में कोरोना को लेकर हालात चिंता में डालने वाले हो गए हैं.दिन प्रतिदिन संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी देखी जा रही है. शनिवार देर रात 74 नए कोरोना मरीज़ों की पहचान की गई. इनमें जिला कवर्धा से 42, रायपुर से 11, दुर्ग से 6, जशपुर व बलौदाबाजार से 3-3, रायगढ़, महासमुंद, कोरबा व बिलासपुर से 2-2 व बेमेतरा से 1 हैं. एम्स रायपुर ने इसकी पुष्टि की है. इससे पहले 23 मरीजों की पुष्टि हुई थी. इस तरह शनिवार को कुल 97 मरीज मिले हैं. अब एक्टिव मरीजों की संख्या 734 हो गई है. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 997 हो गई है. इनमें 259 स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 4 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.ऐसे ही हालात बनते रहें तो जून आखिरी तक कोरोना संक्रमितों की संख्या चार गुनी बढ़ जाएगी.

Related Articles