
बिलासपुर {khabargali} बिलासपुर जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां सीपत स्थित एनटीपीसी (NTPC) संयंत्र में बुधवार को टैंक के गिरने से कई मजदुर दब गए। जिसमें तीन श्रमिकों की मौके पर ही मौत की खबर है, हालांकि इसकी अधिकृत कोई घोषणा सामने नहीं आई है। जबकि, कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसा दोपहर करीब 12 बजे के आसपास हुआ, जब संयंत्र परिसर के भीतर मरम्मत कार्य के दौरान एक भारी मशीन असंतुलित होकर गिर गई। दबे मजदूरों को निकालने का प्रयास जारी प्रशासन और पुलिस के अफ़सर मौके पर मौजूद है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मृतक श्रमिकों की पहचान स्थानीय ठेका कंपनी के कर्मचारियों के रूप में हुई है। घायल श्रमिकों को तत्काल बिलासपुर के सिम्स और अपोलो अस्पताल में रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना के तुरंत बाद संयंत्र प्रबंधन और सुरक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे। एनटीपीसी प्रबंधन ने हादसे की पुष्टि करते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं।
वहीं, मौके पर पहुंची सीपत पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारण संयंत्र के संबंधित सेक्शन में कार्य को एहतियातन रोक दिया गया है। और सुरक्षा प्रोटोकॉल की समीक्षा की जा रही है। स्थानीय लोगों और कर्मचारियों के परिजनों में गहरा रोष है। प्रशासन से मुआवजे और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की जा रही है।
- Log in to post comments