three workers died

बिलासपुर {khabargali} बिलासपुर जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां सीपत स्थित एनटीपीसी (NTPC) संयंत्र में बुधवार को टैंक के गिरने से कई मजदुर दब गए। जिसमें तीन श्रमिकों की मौके पर ही मौत की खबर है, हालांकि इसकी अधिकृत कोई घोषणा सामने नहीं आई है। जबकि, कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसा दोपहर करीब 12 बजे के आसपास हुआ, जब संयंत्र परिसर के भीतर मरम्मत कार्य के दौरान एक भारी मशीन असंतुलित होकर गिर गई। दबे मजदूरों को निकालने का प्रयास जारी प्रशासन और पुलिस के अफ़सर मौके पर मौजूद है।