छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण समाज द्वारा सामूहिक उपनयन संस्कार का आयोजन

Chhattisgarhi brahman samaaj upnayan sanskaar khabargali

रायपुर (khabargali)विप्र संस्कृतिक भवन प्रबंध समिति के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित सामूहिक उपनयन संस्कार समारोह में 31 बटुकों का निशुल्क व्रतबंध मंत्र उच्चारण और विधि विधान के साथ संपन्न हुआ। यह जानकारी देते हुए आयोजन समिति के ज्ञानेश शर्मा( अध्यक्ष लोक कर्म विभाग नगर पालिक निगम रायपुर )ने बताया कि विगत 15 वर्षों से लगातार सामूहिक उपनयन संस्कार का आयोजन कर रहा है। ब्राम्हण समाज के 31 बालक अपने परिवार सहित सुबह से उपस्थित होकर हल्दी, मुंडन आदि वैदिक रीति और मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न उपनयन संस्कार के समस्त प्रक्रिया में उल्लास पूर्वक सम्मिलित हुए। इसके बाद विप्र भवन समता कॉलोनी से सुहागा मंदिर ब्राह्मण पारा तक बैंड के धुन में नाचते गाते आतिशबाजी के साथ बारात निकाली गई ।

इस अवसर पर व्यास नारायण शुक्ला, नरेंद्र तिवारी, एलएन तिवारी, अशोक दीवान ,भूपेंद्र शर्मा ,संजय दीवान , डॉ मेघेश तिवारी ,संजय पांडे हरीश शर्मा हरीश मिश्रा ,विवेकानंद मिश्रा सुरेश चंद्र गौराहा, संतोष पांडे रमेश शर्मा एवं राजेंद्र तिवारी सहित उपनयन संस्कार समारोह के संयुक्त आयोजक विप्र शक्ति महिला मंडल के कुसुम शर्मा, विभा तिवारी, डॉ उषा दुबे ,रत्ना मिश्रा ,पद्मा दीवान, प्रीति शुक्ला ममता शर्मा ,सुषमा तिवारी, मीनू शर्मा, सुनीता मिश्रा और मीनाक्षी मिश्रा सहित बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण समाज के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Category