
रायपुर (khabargali) सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया लेकिन हालत काबू में आने से पहले सरकार ने लॉकडाउन खोल दिया. अब हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या का मीटर तेजी से ऊपर जा रहा है. अभी- अभी 18 और नए संक्रमित मिले हैं. इसमें बलौदाबाजार जिले में आज मिले सभी 14 मरीज बलौदाबाजार विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम धाराशिव के हैं. सभी मरीज क्क्वारेंटाइन सेंटर के ही है। इनमें 4 बच्चे सहित अन्य 10 लोगों की उम्र 20 वर्ष से अधिक है. वहीं 3 और सूरजपुर से एक संक्रमित शामिल हैं. इन सभी का कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग किया जा रहा रहा है.
666 पहुँची एक्टिव मरीजों की संख्या
प्रदेश में 18 नए कोरोना संक्रमितों को मिलाकर कुल संख्या 918 हो गई है. जिनमें से एक्टिव मरीजों की संख्या 666 है. वहीं 249 लोग पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं.
3 कोरोना संक्रमितों की मौत
अभी तक 3 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है, जिसमें की एक राजधानी रायपुर का था, दूसरी महिला भिलाई की रहने वाली थी. तीसरी 19 वर्षीय युवती थी, जो जगदलपुर से इलाज कराने राजधानी आई थी. उसकी मौत एम्स में हुई है.
- Log in to post comments