डा. पूर्णेन्दु सक्सेना का कद बढ़ा,अब आरएसएस में मध्यक्षेत्र के क्षेत्र संघ चालक चुने गए

Dr. Purnendu Saxena's stature increased, now he was elected Kshetra Sangh Driver of Central Region in RSS, Khabargali

रायपुर (khabargali) राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ में छत्तीसगढ़ का दायित्व और बढ़ गया है। दरअसल, प्रदेश के प्रांत प्रमुख डा. पूर्णेन्दु सक्सेना को संघ के मध्यक्षेत्र के क्षेत्र संघ चालक चुना गया हे। छत्तीसगढ़ प्रांत से पहली बार क्षेत्र संघ चालक के रूप में यह नियुक्ति हो पाई है। उनका निर्वाचन संघ की नागपुर में आयोजित अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में हुआ। मध्य क्षेत्र में संघ की भौगोलिक रचना के अनुसार मालवा, मध्यभारत, महाकौशल और छत्तीसगढ़ सहित चार प्रांत आते हैं।

Category