दिव्यांगजनों के लिए रोजगार मेले का आयोजन,  विभिन्न पदों पर होगी भर्ती...

Employment fair organized for disabled people, recruitment will be done on various posts... Job news latest news khabargli

रायपुर (khabargali) रायपुर विशेष रोजगार कार्यालय, अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन और दिव्यांगों के लिए नेशनल कैरियर सर्विस सेंटर जबलपुर के संयुक्त तत्वाधान में दिव्यांगजनों के लिए रोजगार मेला व उपयुक्तता प्रमाण पत्र आज 21 अगस्त को शंकर नगर स्थित बी.टी.आई ग्राउंड में आयोजित किया गया है। 10वी उत्तीर्ण अस्थिबाधित एवं मूकबधिर दिव्यांगजनों का साक्षात्कार के माध्यम से विभिन्न पदों पर भर्ती की जायेगी। 

उसी दिन शिविर में नेशनल कैरियर सर्विस सेंटर जबलपुर द्वारा दिव्यांगता का परीक्षण कर विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु उपयुक्तता की जांच कर उपयुक्तता प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा। 

शिविर में भाग लेने हेतु दिव्यांग अभ्यर्थी को जिला चिकित्सा बोर्ड द्वारा जारी दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, शिक्षा एवं आयु से संबंधित प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, मोबाईल नंबर, जाति प्रमाण-पत्र, पासपोर्ट आकार के दो फोटो प्रवेश परीक्षा में शामिल हुआ हो तो उसका प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य है।

Category