
रायपुर (खबरगली)बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रसून मिश्र का विश्व स्वास्थ्य दिवस पर साक्षात्कार 7 अप्रेल को दूरदर्शन के रायपुर केंद्र से प्रसारित किया जाएगा. डॉ प्रसून मिश्र एम. बी. बी. एस., डी. सी. एच. डी.एन. बी. हैं तथा एम्स , वर्धा, अमरावती,में कार्य कर चुके है तथा वर्तमान में एकता हॉस्पिटल रायपुर में शिशु रोग विशेषज्ञ हैं डॉ प्रसून ने नवजात शिशुओं की बीमारियों एवं उपचार में विशेष दक्षता प्राप्त की. कोरोना महामारी के समय में 2020, व 2021 में जब महामारी अपने चरम पर थी ,लगातार मेडिकल कॉलेज में कोरोना वार्ड में ड्यूटी करते रहे ,अनेक मरीजों की प्राण रक्षा की. नवजात शिशुओं की बीमारियों पर अनेक रिसर्च पेपर पढ़े एवं पुरस्कृत हुए।
- Log in to post comments