रायपुर (खबरगली) कांग्रेस विधायक दल की अहम बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने सरकार पर तीखे आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि 14 दिसंबर को दिल्ली में कांग्रेस की देशव्यापी वोट चोर—गद्दी छोड़ रैली होने जा रही है, और इसी दिन से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र का कांग्रेस बहिष्कार करेगी।
विज़न 2047 पर कड़ा हमला: “झूठ का पुलिंदा, दूरबीन दिखा रहे हैं”
महंत ने सरकार के विज़न 2047 दस्तावेज़ को पूरी तरह भ्रामक करार देते हुए कहा— इसमें छत्तीसगढ़ की माटी, किसानों और गरीबों का कोई ज़िक्र नहीं।जनता को दूर की दूरबीन दिखाकर गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में अपराध, चाकूबाजी, हत्या जैसी घटनाएँ बढ़ी हैं। किसानों को धान खरीदी के लिए अभी भी टोकन नहीं मिल रहा है। वहीं बिजली बिल, ज़मीन की गाइडलाइन और अन्य फैसलों से जनता त्रस्त है।
15–17 दिसंबर को कांग्रेस उठाएगी जमीनी मुद्दे
कांग्रेस ने 14 दिसंबर को विज़न 2047 की चर्चा का बहिष्कार करने का फैसला लिया है, लेकिन बाकी तीन दिनों—15, 16 और 17 दिसंबर को पार्टी कई महत्वपूर्ण मुद्दे सदन में रखेगी: किसानों को टोकन नहीं देना जिनको टोकन मिला उनसे भी धान खरीदी नहीं होना किसान आत्महत्या की स्थितियाँ बस्तर में उद्योगपतियों के लाभ के लिए जंगलों की कटाई महंत ने कहा कि ये मुद्दे सरकार की नाकामी को उजागर करते हैं, और कांग्रेस इन्हें जोरदार तरीके से उठाएगी।
सरकार के दो साल पर कांग्रेस का सवाल -“न नई योजना, न विकास”
सरकार के 2 वर्ष पूरे होने पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बीजेपी सरकार ने दो साल में न कोई नई योजना शुरू की, न ही कोई ठोस विकास कार्य किया। उन्होंने कहा—“सरकार चाहे इसे निरंतर सेवा या विकास का नाम दे, पर जमीन पर हकीकत कुछ और ही है।”
- Log in to post comments