दो साल के बच्चे ने निगल लिया चना, सांस नली के रास्ते फेफड़ों तक पहुंचा, इलाज के दौरान मौत

A two-year-old child swallowed gram, it reached the lungs through the windpipe, died during treatment cg News hindi News Big news khabargali

कोरबा (khabargali) कोरबा जिले में 2 साल के बच्चे ने चना निगल लिया, जो उसके गले में फंस गया। हालत बिगड़ने पर परिजन बच्चे को लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस दुखद घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

जानकारी के अनुसार घंटाघर में यूपी निवासी छोटू कुमार बंसल परिवार के साथ रहते हैं। गुरुवार सुबह वे काम से बाहर गए थे। इस दौरान 2 साल के बेटे दिव्यांश कुमार ने सुबह करीब 8 बजे खेलते हुए घर में रखा चना उठाकर निगल लिया। एकाएक गले में चना फंसने से उसे सांस लेने में दिक्कत हुई तो वह रोने लगा। इससे बच्चे की मां और चाचा उसे लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे। 

कुछ घंटे बाद बच्चे की मौत हो गई। गोलू ने डॉक्टरों की लापरवाही से बच्चे की मौत होने का आरोप लगाया। जबकि अस्पताल प्रबंधन के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. हरबंश ने बताया कि बच्चे ने जो चना निगल लिया था, वह गले से होकर फेफड़े में जाकर फंस गया था। साथ ही इंटरनल ब्लीडिंग शुरू हो गई थी। इससे उसकी मौत हो गई।

Category