
वॉट्सएप चैनल पर एक सप्ताह में जुड़े 50 लाख लोग, प्रधानमंत्री ने जताया आभार
नई दिल्ली (khabargali) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चाहने वाले देश-विदेश में हैं। पिछले दिनों उनका WhatsApp Channel जारी किया गया था। महज 6 दिनों के भीतर पीएम नरेंद्र मोदी के WhatsApp Channel से 50 लाख से ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं। इस अवसर पर उन्होंने वॉट्सएप कम्युनिटी को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि अब हम 50 लाख से अधिक का समुदाय बन गए हैं। मैं आप में से प्रत्येक के निरंतर समर्थन और जुड़ाव के लिए आभारी हूं। हम बातचीत जारी रखेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के उन चंद नेताओं में शामिल हैं, जो नई तकनीक को तुरंत अपनाते हैं। मेटा के स्वामित्व वाले मैसेंजर वॉट्सएप ने हाल में ही चैनल फीचर शुरू किया। पीएम मोदी फिलहाल वॉट्सएप चैनल पर दुनिया के सबसे ज्यादा फॉलोअर वाले नेता बन गए हैं। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने वॉट्सएप चैनल पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि वह इसके जरिये लोगों से बातचीत जारी रखेंगे और तमाम मुद्दों पर जुड़े रहेंगे। पीएम मोदी ने उन्हें फॉलो करने वाले लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, आज हम 50 लाख से अधिक का समुदाय बन गए हैं, मैं उन सभी का आभारी हूं जो मेरे वॉट्सएप चैनल के माध्यम से मुझसे जुड़े हैं। आप में से प्रत्येक के निरंतर समर्थन और जुड़ाव के लिए आभारी हूं।
एक दिन में बने थे 10 लाख फॉलोअर
पीएम मोदी ने 20 सितंबर को वॉट्सएप चैनल शुरू किया था, जिसके बाद महज एक दिन में उनके 10 लाख फॉलोअर बन गए थे। करीब नौ करोड़ फॉलोअर के साथ प्रधानमंत्री मोदी एक्स (ट्विटर) पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले भारतीय हैं। वहीं, फेसबुक पर पीएम मोदी के करीब 4.8 करोड़ फॉलोअर हैं, जबकि इंस्टाग्राम पर उनके 7.9 करोड़ प्रशंसक उनसे जुड़े हैं।

- Log in to post comments