दूरदर्शन केन्द्र रायपुर के प्रादेशिक समाचार एकांश में संविदा आधार पर विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित

Applications are invited for recruitment on contract basis in Regional News Unit of Doordarshan Kendra Raipur, Bulletin Editor, Senior Correspondent, Videographer, Video Post-Production Assistant, Packaging Assistant, Copy Editor, Content Executive, Broadcast Executive and Anchor cum Correspondent, Chhattisgarh, Khabargali

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 05 अगस्‍त

रायपुर (khabargali) डीडी न्यूज महानिदेशालय, नई दिल्ली द्वारा दूरदर्शन केन्द्र, शंकर नगर, रायपुर के प्रादेशिक समाचार एकांश हेतु बुलेटिन एडिटर, सीनियर कॉरस्‍पॉन्‍डेंट, वीडियोग्राफर, वीडियो पोस्ट-प्रोडक्‍शन असिस्टेंट, पैकेजिंग असिस्टेंट, कॉपी एडिटर, कंटेंट एक्जीक्यूटीव, ब्रॉडकास्ट एक्जीक्यूटीव और एंकर-कम-कॉरस्‍पॉन्‍डेंट पदों पर दो साल की नियुक्ति के लिए संविदा आधार (कॉन्‍ट्रैक्‍ट) पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं । ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 05 अगस्‍त, 2023 (शनिवार) है । आवेदन, नियुक्ति संबंधी विस्‍तृत जानकारी हेतु प्रसार भारती की वेबसाईट- https://prasarbharati.gov.in/pbvacancies का अवलोकन किया जा सकता है ।

Category