
8 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला जुलूस
धमतरी (khabargali) धमतरी जिले में एक साथ तीन लोगों की हत्या कर दी गई है। इस वारदात के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई। पुलिस ने मुख्य आरोपी गोपी दीवान सहित 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 3 नाबालिग भी शामिल हैं। पुलिस ने हत्या के बाद पांच आरोपियों का आधा सिर मुंडवाकर शहर में जुलूस निकाला गया।
मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर के पांच दोस्त एक ही गाड़ी से 11 अगस्त की रात धमतरी घूमने निकले थे, तभी अर्जुनी थाना क्षेत्र के भोयना गांव के पास स्थित अन्नपूर्णा ढाबे में कुछ पूछने के लिए रुके। इस दौरान ढाबे में पहले से 6-7 लोग खाना खा रहे थे। तभी किसी बात को लेकर उनमें आपस में झगड़ा हुआ, पहले बहस हुई फिर मारपीट तक बात आ गई। इस दौरान वहां पहुंचे तीन दोस्तों पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद हमलावरों ने पहले एक दोस्त को 100 मीटर तक दौड़ाते हुए ले गए और उसके सीने पर चाकू से वार किया। सभी बदमाश नशे में थे और ढाबे में गाली गलौज कर रहे थे। जो भी आता उसे मार रहे थे। इस दौरान 2 अन्य लोगों ने भागकर जान बचाई। हत्या के मामले में धमतरी पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और आरोपियों से पूछताछ चल रही है। बताया जा रहा है कि शराब के नशे में चूर होकर आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया है। ढाबा में खाना खाने के बाद पैसे मांगे जाने से आरोपी आक्रोशित हो गए। ढाबे में रखी कुर्सियों में तोड़तोड़ शुरू कर दी।
घटनास्थल से भागने के बाद युवकों ने पुलिस को पूरी वारदात की जानकारी दी। वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। एसपी सूरज सिंह परिहार के मुताबिक मुख्य आरोपी गोपी दीवान ने ही धारदार चाकू से तीनों युवकों पर हमला किया था। गिरफ्तार आरोपियों में गोपी दीवान, कुलेश्वर नेताम ग्राम, रणवीर कुमार साहू ग्राम, कमलेश ध्रुव और गौतम दीवान शामिल हैं। बाकी तीन आरोपी नाबालिग हैं।
पुलिस ने आरोपियों का निकाला जुलूस

पुलिस ने हत्याकांड के खुलासे के बाद सभी आरोपियों को जिला अस्पताल में मेडिकल के बाद आधा सिर मुंडवाकर शहर में जुलूस निकाला। इस दौरान आरोपी ‘हत्या करना पाप है, पुलिस हमारा बाप है’ के नारे लगाते नजर आए। बताया जा रहा है कि मजदूर वर्ग से जुड़े इन आरोपियों ने मथुराडीह चौक स्थित ढाबे में देर रात मामूली विवाद के बाद वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों के सिर मुंडवाकर शहर में पैदल मार्च कर संदेश दिया है कि उसी जघन्य अपराध करने वाले के लिए समाज में कोई जगह नहीं है। ऐसे कृत्य करने वाले अपराधियों को बक्शा नहीँ जाएगा।
- Log in to post comments