एक ही दिन में 33 गायों की मौत, पुनरावृत्ति रोकने विभागों को सतर्कता बरतने के निर्देश

33 cows died in a single day, instructions to departments to be vigilant to prevent recurrence, Raipur-Mungeli, Khabargali

रायपुर/मुंगेली (खबरगली) एक ओर जहा राजधानी रायपुर से लगे सकरी गांव में फैक्ट्री और गोडाउन से फेंके गए वेस्ट मटेरियल खाने से करीब 18 मवेशियों की मौत हो गई वहीं दूसरी ओर मुंगेली जिले एक वाहन दुर्घटना में 15 गौवंश पशुओं की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु हो गई एवं 3 अन्य गौवंश घायल हो गए। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने इस संवेदनशील घटना को गंभीरता से लेते हुए भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने हेतु सभी संबंधित विभागों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। विकासखण्ड पथरिया के रायपुर-बिलासपुर मार्ग पर स्थित सरगांव के समीप बाजार चौक ग्राम किरना में एक वाहन दुर्घटना में 15 गौवंश पशुओं की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु हो गई एवं 03 अन्य गौवंश घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन सक्रिय हो गया।

कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल, जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पांडेय, अपर कलेक्टर श्री जी.एल.यादव, एसडीएम पथरिया श्री अजय कुमार शतरंज, उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. आर. एम. त्रिपाठी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित प्रशासनिक एवं तकनीकी टीम मौके पर पहुँची। घायल पशुओं को तत्काल उपचार हेतु पशु चिकित्सकों की देखरेख में भेजा गया। वहीं मृत पशुओं का पोस्टमार्टम कर उन्हें सरगांव के समीप निर्धारित स्थल पर दफनाया गया। प्रशासन एवं पुलिस के संयुक्त प्रयास से दुर्घटनास्थल पर सड़क को शीघ्र साफ किया गया और यातायात व्यवस्था पुन: सामान्य कर दी गई।

जिला प्रशासन द्वारा घटना की विस्तृत जांच कराई जा रही है तथा आगे की आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने इस संवेदनशील घटना को गंभीरता से लेते हुए भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने हेतु सभी संबंधित विभागों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं राजधानी रायपुर से लगे सकरी गांव में एक फैक्ट्री और गोडाउन से फेंके गए वेस्ट मटेरियल खाने से करीब 18 मवेशियों की मौत हो गई, वहीं कई मवेशियों की हालात गंभीर बताई जा रही है। मवेशियों की मौत के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा गया और इसकी सूचना मिलते ही एसडीएम नंदकुमार चौबे, सीएसपी समेत विधानसभा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच और लोगों को शांत कराय। एसडीएम नंदकुमार चौबे ने बताया कि कुछ मवेशियों की संदिग्ध मौत हुई है। पूछताछ के लिए फैक्ट्री मालिक को बुलाया गया है और गई हैं। पशु चिकित्सकों की टीम बुलाकर जांच पड़ताल की जा रही है।

Category