33 cows died in a single day

रायपुर/मुंगेली (खबरगली) एक ओर जहा राजधानी रायपुर से लगे सकरी गांव में फैक्ट्री और गोडाउन से फेंके गए वेस्ट मटेरियल खाने से करीब 18 मवेशियों की मौत हो गई वहीं दूसरी ओर मुंगेली जिले एक वाहन दुर्घटना में 15 गौवंश पशुओं की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु हो गई एवं 3 अन्य गौवंश घायल हो गए। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने इस संवेदनशील घटना को गंभीरता से लेते हुए भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने हेतु सभी संबंधित विभागों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। विकासखण्ड पथरिया के रायपुर-बिलासपुर मार्ग पर स्थित सरगांव के समीप बाजार चौक ग्राम किरना में एक