नई दिल्ली (खबरगली) दिल्ली ब्लास्ट मामले में जांच कर रही एनआईए को एक बड़ी कामयाबी मिली है। एनआईए ने श्रीनगर से आतंकी उमर के साथी जसीर बिलाल वानी उर्फ दानिश को गिरफ्तार किया। आरोप है कि जसीर विस्फोट के लिए ड्रोन मॉडिफाई करता था। वह रॉकेट बनाने की कोशिश कर रहा था ताकि उससे हमला किया जा सके। वह उमर को तकनीकी सहायता भी उपलब्ध करता था। एनआइए के मुताबिक जसीर अनंतनाग के काजीकुंड का रहने वाला है। वह दिल्ली धमाकों की साजिश में शामिल था।
दूसरी ओर दिल्ली से गिरफ्तार आमिर राशिद अली को लेकर खुलासा हुआ है कि उसने धमाके से पहले उमर को सुरक्षित ठिकाने उपलब्ध कराए थे। आमिर को सोमवार को एनआइए कोर्ट में पेश किया गया, जहां से 10 दिन के लिए एजेंसी की हिरासत में भेज दिया। वहीं दिल्ली ब्लास्ट में मरने वालों का संख्या बढ़कर 15 हो गई। सोमवार को दो और लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
पिता ने दे दी जान
दानिश को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने तीन दिन पहले हिरासत में लिया था। उसके पिता मेवे बेचते थे। बताया जाता है कि उन्होंने रविवार को मिट्टी का तेल डालकर आत्महत्या कर ली।
‘डी-6’ मिशन का खुलासा
फरीदाबाद में डॉक्टर शाहीन के ठिकानों से बरामद डायरी और नोट्स से बड़ा खुलासा हुआ है। इन दस्तावेजों में ‘डी-6’ मिशन का जिक्र किया गया है। बताया जा रहा है कि आतंकी 6 दिसंबर को 6 शहरों को दहलाने की साजिश रच रहे थे। इसमें अयोध्या भी शामिल हो सकता था। शाहीन ही माड्यूल के सरगना के तौर पर काम करती थी। वह आतंकियों से संपर्क करने, भर्ती और उनके खर्च की भी देखरेख की जिम्मेदारी भी देखती थी।
सूचना देने पर 5 लाख का इनाम
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंक के खिलाफ लड़ाई में सामुदायिक भागीदारी का प्रयास तेज कर दिया है। पुलिस ने सोमवार को सीमावर्ती जिले पुंछ में आतंकियों या उनके सहयोगियों की विश्वसनीय, विशिष्ट और कार्रवाई योग्य सूचना देने पर 5 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस ने कहा कि सूचना देने वाले लोगों की पहचान सुरक्षित रखी जाएगी।
- Log in to post comments