
रायपुर (khabargali) ग्राम असोगा में शराब दुकान खुलने का ग्राम जरवाय के ग्रामीण लगातार विरोध कर रहे हैं। ग्रामीणों के मुताबिक विरोध करते-करते गांव के 53 वर्षीय ऋषि राम साहू की मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि ऋषिराम भी ग्रामीणों के साथ 6 अक्टूबर को पाटन गया था। सभी ग्रामीण जरवाय रोड में खुलने वाले शराब दुकान का विरोध कर रहे थे। ग्रामीणों के साथ मृतक भी गांव पहुंचा।
गांव पहुंचते ही उसे अचानक चक्कर आ गया। ग्रामीण उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए। तबियत ज्यादा बिगड़ी तो रायपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज कराना शुरू किया। बताया गया कि अस्पताल में इलाज के दौरान ऋषि साहू का निधन हो गया।
इससे गांव में शोक व्याप्त है। जानकारी मिली कि अस्पताल में भर्ती होने के दौरान गांव के लोगों ने आपस में राशि एकत्र कर इलाज कराने मृतक के परिवार को आर्थिक सहयोग भी किया था।
- Log in to post comments