गांव में नहीं खुलने देंगे शराब दुकान! ऐसा कहते ही ग्रामीण की हो गई मौत... Liquor shops will not be allowed to open in the village! The villager died as soon as he said this... cg news hindi news cg big news latest news khabargali

रायपुर (khabargali) ग्राम असोगा में शराब दुकान खुलने का ग्राम जरवाय के ग्रामीण लगातार विरोध कर रहे हैं। ग्रामीणों के मुताबिक विरोध करते-करते गांव के 53 वर्षीय ऋषि राम साहू की मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि ऋषिराम भी ग्रामीणों के साथ 6 अक्टूबर को पाटन गया था। सभी ग्रामीण जरवाय रोड में खुलने वाले शराब दुकान का विरोध कर रहे थे। ग्रामीणों के साथ मृतक भी गांव पहुंचा।